ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी Triumph ने भारत में अपनी नई बाइक Trident 660 को लॉन्च कर दिया है. Trident 660 की कीमत 6.95 लाख रुपये है. ये बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आयी है. जिसमें क्रिस्टल वाइट, सफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक, सिल्वर आइस और सिल्वर आइस और डायब्लो रेड कलर शामिल हैं. तो आइए जानते हैं बाइक के इंजन और फीचर्स…
सिंगल पीस सीट वाली बाइक Triumph Trident 660 में टियरड्रॉप रियर व्यू मिरर, बॉडी कलर रेडिएटर cowl और अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है. इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और कंपनी ने इसके फ्रंट में 310mm का डिस्क और रियर व्हील में 255mm का डिस्क दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में सस्पेंशन 41mm USD फोर्क्स के साथ दिया गया है.

फीचर्स
Triumph Trident 660 बाइक में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल,राइडिंग मोड्स और डुअल चैनल ABL दिया है. इस बाइक को कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन है, इससे कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं.
इंजन
Triumph Trident 660 बाइक में कंपनी ने 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन गया है, जो 81PS का पावर और 64Nm का टॉर्क की पावर जनरेट करता है.
