शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था. इसलिए हर साल इस तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती 27 अप्रैल को है. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
इस बार की हनुमान जयंती पर कई शुभ योग और शुभ मुहूर्त बन रहें हैं. हनुमान जयंती के दिन शाम 8 बजकर 3 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा और इसके बाद व्यतीपात लग जाएगा. मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान की पूजा करने से भय, ग्रह दोष और संकटो से मुक्ति मिलती है.

हनुमान जयंती के दिन ये 5 उपाय करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाओं की भी पूर्ति होती है.
- भक्तों को हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए और उनके सामने दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं.
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है
- पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखकर इसे हनुमान जी को अर्पित करें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होगी.
- हनुमान जयंती पर पान का बीड़ा हनुमान जी को अर्पित करने से घर परिवार की समस्याएं दूर होती है. इस पान के बीड़े में खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी जैसी चीजों का होना जरूरी है.
- हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने एक सरसों के तेल का और एक घी का दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं पर बजरंग बाण का पाठ करें इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
