टेस्ला लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. भारत में बहुत जल्द एलन मस्क की टेस्ला कारों की बिक्री शुरू हो जाएगी. एलन मस्क भारत में 3 शहरों में जगह तलाश रहे हैं. इसके साथ ही टेस्ला ने अपने कारोबार में लॉबिंग और बिजनेस सपोर्ट के लिए एग्जीक्यूटिव भी नियुक्त कर लिया है.
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने जनवरी में भारत में एक स्थानीय कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है.कंपनी इस साल की पहली छमाही के आखिर या दूसरी छमाही की शुरुआत तक भारत में अपनी Model 3 सेडान कार को बेचने की तैयारी कर रही है.

इन शहरों में होगा टेस्ला का शोरूम
भारत में टेस्ला का शोरूम दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में होगा. कंपनी दिल्ली में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने के लिए जगह तलाश रही है. दिल्ली के अलावा एलन मस्क पश्चिम भारत में मुंबई और दक्षिण भारत में बंगलुरू में शोरूम के लिए जगह तलाश रहे हैं.
