भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पिछले 3 महीनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन ही नतीजा है कि वे आईपीएल 2021 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को टीम ता कप्तान बनाया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं दबाव के कारण इसका असर पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर न पड़ जाए। अब दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि इससे युवा विकेटकीपर के खेल में और भी ज्यादा निखार आएगा।

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग के विचार इस पर एकदम साफ हैं और उनका मानना है कि पंत पर इसका असर नहीं पड़ने वाला। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में पोंटिंग के हवाले से बताया गया, “मुझे लगता है कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाएगा। वह उस तरह का इंसान है जो जिम्मेदारी पसंद करता है, जिसे नेतृत्व करना पसंद है, इसलिए मैं यह देखने के लिये वास्तव में उत्सुक हूं कि वह जिम्मेदारी कैसे संभालता है। हम उसकी मदद करेंगे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत अधिक मदद की जरूरत पड़ेगी।”
