Zee5 की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। इस सीरीज़ में चर्चित टीवी एक्टर पार्थ समथान और पत्रलेखा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ गैंगस्टर ड्रामा है और पार्थ पहली बार ऐसे किरदार में दिखेंगे। इस सीरीज़ का ट्रेलर ज़ी5 ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया। ट्रेलर में पार्थ को फुल डायलॉगबाज़ी और एक्शन करते हुए देखा जा सकता है।

मैं हीरो बोल रहा हूं कि कहानी बरेली के नवाब पर केंद्रित है, जो मुंबई में अपना जलवा दिखाना चाहता है। सीरीज़ का निर्माण ऑल्ट बालाजी ने किया है। सीरीज़ की कहानी 80 और 90 के दशक में स्थापित की गयी है। ट्रेलर के साथ लिखा गया है- बरेली का लड़ा बनेगा बम्बई का हीरो। यह सीरीज 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज़ में अर्शीन मेहता, अरसलान गोनी, मीनू साहू और चंदन रॉय सान्याल अहम किरदारों में दिखेंगे।
