भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब जल्द ही प्रोड्यूसर के रूप में नजर आने वाले हैं। धोनी अब जासूसी पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम ‘कैप्टन 7’ है क्योंकि इस नाम के पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि धोनी का लकी नंबर 7 है और वे हमेशा से ही 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। इसलिए सीरीज का नाम ‘कैप्टन 7’ रखा गया है।

इस सीरीज के पहले सीजन को लेकर अब काम जारी है। फिलहाल सीरीज प्री-प्रोडक्शन फेज में है। बीते दिनों धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस ‘धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत की थी। इस नई सीरीज को ‘धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘ब्लैक वाइट ऑरेंज प्राइवेट लिमिटेड’ वेंचर द्वारा बनाया जा रहा है। अब इस सीरीज का पहला सीजन साल 2022 में रिलीज किया जाएगा। सीरीज के बारे में धोनी ने कहा कि,’ सीरीज की कहानी और कॉन्सेप्ट काफी अच्छा है। इसके जरिए मैं क्रिकेट के अलावा अपने बाकी पैशन भी जी सकूंगा।’
