रोहित शर्मा का आईपीएल में राज चलता है क्योंकि आठ साल के अंदर पांच बार मुंबई इंडियंस को उन्होंने आईपीएल का चैंपियन बना दिया। 2008 से 2012 तक पांच साल में मुंबई के पास एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं थी लेकिन अब पांच हैं और वह इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है। रोहित शर्मा 2013 में टीम में आए और कप्तान बने। आते ही पहले ही साल उन्होंने मुंबई को ट्रॉफी दिला दी फिर हर दूसरे साल खिताब आने लगा। अब आईपीएल 2021 में रोहित चैंपियन बनने की हैट्रिक लगाने को तैयार है।

रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के साथ ही चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता है। वे टीम को फाइनल में लेकर गए हैं तब ट्रॉफी लेकर आए हैं। कप्तान के रूप में भी रोहित उतने ही नैचुरल लगते हैं जितने वे बैंटिंग में लगते हैं। मुंबई के अलावा जब भी उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब भी रोहित ने छाप छोड़ी हैं। उन्होंने भारत को एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जिताए हैं। रोहित की कई बातें उन्हे कमाल का कप्तान बनाती हैं।
