रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी फोर्ब्स की सूची के हिसाब भारत के ही नहीं एशिया के भी सबसे अमीर में शख्स से एक हैं. चीनी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे करते हुए मुकेश अंबानी ने ये स्थान हासिल किया है. 6273.41 अरब रुपये की कुल संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस नंबर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. तो आइये जानते हैं मुकेश अंबानी के बाद देश के टॉप अमीरों के नाम…

इस सूची में दूसरे स्थान पर गौतम अडाणी का नाम आता है. गौतम अडाणी 3749.20 अरब रुपये के साथ देश के दूसरे व दुनिया के 24वें सबसे अमीर इंसान है अडाणी समूह वैसे तो कई क्षेत्र में काम करता है खाद्य क्षेत्र में Fortune और देश के बंदरगाह संभालने वाली प्रमुख कंपनी है.
भारत के तीसरे सबसे अमीर इंसान HCL Technologies के शिव नादर हैं. उनकी संपत्ति 1744.68 अरब रुपये है. शिव नादर दुनिया के अमीरों की सूची में 71वें नंबर पर आते हैं.
D-मार्ट जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर और रिटेल स्पेस कंपनी के प्रमुख राधाकिशन दमानी 1224.98 अरब रुपये की संपत्ति के साथ भारत के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं.
उदय कोटक देश के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. उदय कोटक की कुल संपत्ति 1180.44 अरब रुपये हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्ष्मी निवास मित्तल देश के छठे सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी संपत्ति कुल 1106.20 अरब रुपये है.
इस सूची में आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला 7वें स्थान पर हैं. कुमार मंगलम बिड़ला की कुल संपत्ति 950.29 अरब रुपये है.
अमीर भारतीयों की सूची में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख साइरस पूनावाला का नाम भी शामिल है. साइरस पूनावाला की कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है और कोरोना के दौर में कोविडशील्ड वैक्सीन देने का श्रेय भी इन्हीं की कंपनी तो जाता है. 942.87 अरब रुपये की कुल संपत्ति के साथ वो 8वें नंबर पर हैं.
सन फार्मा के प्रमुख दिलीप सांघवी भी फोर्ब्स की अमीरों की सूची में शामिल हैं. 809.23 अरब रुपये की कुल संपत्ति के साथ सांघवी इस सूची में वह 9वें स्थान पर हैं.
भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और उनका परिवार इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. उनकी कुल संपत्ति 779.54 अरब रुपये है.
