रात में कुछ चीजों को खाने की मनाही होती है माना जाता है इसका असर स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजों को रात में खाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं जिससे आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं. तो आइये जानते हैं वो विशेष चीजें जिनका ध्यान रखना होता है जिनसे मां लक्ष्मी के गुस्से से बचा जा सके…

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात के समय दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इसका एक कारण तो ये है रात में दही खाने से सर्दी-जुकाम हो सकता है. वहीं दूसरा कारण ये है कि ऐसा कहा जाता है कि रात में दही खाने से धन हानि होती है. दही के अलावा रात में सत्तू, मूली, चावल का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार भोजन करते समय मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए अन्यथा धन की हानि होती है. इसके अलावा जूते पहनकर भोजन नहीं करना चाहिए. घर की रसोई को खाना खाने की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है इससे राहु ग्रह शांत होता है.
माना जाता है कि स्नान करके ही खाना बनाना चाहिए. रोटी बनाते समय पहली रोटी निकाल देना चाहिए पहली रोटी के 3 हिस्से करके एक हिस्सा गाय के लिए, दूसरा कुत्ते और तीसरा कौवे के लिए निकालकर रखना चाहिए.
माना जाता है कि टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन नहीं करना चाहिए और ना ही कभी पीपल और वटवृक्ष के नीचे भोजन करना चाहिए.
भोजन का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. क्रोध में भी कभी भोजन छोड़ना या फिर फेंकना नहीं चाहिए. इससे लक्ष्मी मां नाराज होती हैं.
