बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असल कारण उनके फैंस के सामने अभ नहीं आया है। सुशांत की मृत्यु के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया को जमकर ट्रोल किया गया है और कई लोगों ने उन्हे सुशांत की मृत्यु का जिम्मेदार बता डाला। ऐसे समय में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने रिया चक्रवर्ती का साथ देने का फैसला किया और लोगों को इशारा दिया कि वो इस मामले पर एक फिल्म बना सकते हैं।

राम गोपाल वर्मा के अनुसार, ‘जहां तक सोशल मीडिया की बात है, मुझे नहीं पता है कि यहां से सुशांत सिंह राजपूत का मामला क्यों गायब हो गया है ? लगता है कि लोग इसे भूल चुके हैं। मुझे नहीं पता है कि रिया चक्रवर्ती के साथ क्या हुआ ? सोशल मीडिया एक सर्कस बनकर रह गया है, जहां लोग खूब उछलकूद करते हैं और फिर थोड़े दिन बाद मुद्दे को भूल जाते हैं।’
राम गोपाल वर्मा ने सुशांत की मृत्यु पर आधारित फिल्म के बारे में बताया है कि वो इसमें राजनीतिक कनेक्शन्स के साथ-साथ ड्रग नेक्सेस कैसे काम करता है, यह भी दिखाएंगे। राम गोपाल वर्मा इस फिल्म को कब तक शुरू करेंगे, इस बारे में उन्होंने कहा, ‘यह अभी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें कई सारे फैक्टर हैं। इस मामले से जुड़े कई एंगल हैं, जिन्हें दिखाया जा सकता है। मैं इनमें से कुछ जरूरी तथ्यों को उठाऊंगा।’
