पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक रैलियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का भी फैसला लिया गया है. वहीं सरकार ने 11 जिलों में लगे नाइट कर्फ्यू की मियाद को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इससे पहले सरकार ने 10 अप्रैल तक पांबदियां जारी रखने का आदेश दिया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है.
सरकार के नए आदेशों के मुताबिक मॉल में एक समय में 100 से अधिक लोगों को इजाजत नहीं होगी और सिनेमाघरों में आधी सीटें खाली रखने को कहा गया है. वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में अंतिम संस्कार और शादियों को छोड़कर सभी सामाजिक कार्यक्रम पर पूर्ण पाबंदी है. अंतिम संस्कार एवं शादियों में भी सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई है.

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2924 नए मामले दर्ज किए सामने आए हैं वहीं 63 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या दो लाख 57 हजार 57 हो गई है जिसमें से 25,913 सक्रिय मामले हैं और अब तक राज्य में 7,216 लोगों की इससे मौत हो गई है.
