बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिनों से खबर तेजी से वायरल हो रही है कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास सिल्वेस्टर स्टैलन पर बन रही फिल्म रैंबो में टाइगर श्रॉफ को रिप्लेस करने जा रहे हैं। अब इस पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि यह सभी खबरें बकवास है।

टाइगर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,’पृथ्वी पर यह बातें आखिर आ कहां से रही है’ टाइगर श्रॉफ जल्द ही देसी सिल्वेस्टर स्टैलन की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ‘पोस्ट ब्लड’ पहली फिल्म थी जो साल 1982 में रिलीज हुई थी। जब से फिल्म के रीमेक की घोषणा हुई है तभी से फैंस 2 सवाल लगातार कर रहे हैं कि आखिर 40 साल बाद फिल्म का रीमेक क्यों बनाया जा रहा है? इसके अलावा फैंस का पूछना यह है कि क्या टाइगर की फिल्म में स्टैलन स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। आपको बता दें स्टैलन ने एक ट्वीट के में जानकारी देते हुए बताया था कि वह टाइगर और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे। इस जानकारी से फैंस काफी खुश है और टाइगर जल्दी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
