मंगलवार का दिन संकटमोचक हनुमान का दिन माना जाता है और यही कारण है इस हनुमान जी की पूजा को सर्वोत्तम बताया गया है. मान्यता है कि हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं और उनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ इन उपायों से हनुमान जी को खुश कर सकते हैं
ऐसे करें संकटमोचक हनुमान को प्रसन्न

हनुमान जी को खुश करने का सबसे सरल उपाय है राम-नाम का सुमिरन करना, इसका कारण ये है कि हनुमान जी खुद भगवान राम के परम भक्त हैं. तो अगर आप मंगलवार के दिन श्री राम जय राम, जय जय राम या फिर सिया राम जय राम जय जय राम का सुमिरन करते हैं तो आपसे राम के साथ हनुमान भी प्रसन्न हो जाएंगे. इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना भी लाभकारी माना जाता है.
हनुमान चालीसा का पाठ रोज करना चाहिए लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. इससे हनुमान जी की विशेष कृपा होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे हनुमान जी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें और शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटें. इस उपाय से पैसों की तंगी दूर होती है.
मंगलवार के दिन, शाम को हनुमान मंदिर में एक दीपक सरसों के तेल का और एक दीपक शुद्ध घी का जलाएं और फिर मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
इस दिन शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब के फूल की माला चढ़ाना चाहिए. इससे भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं
