महाराष्ट्र में कोरोना की काफी चिंताजनक स्थिति देखने को नजर आ रही है। इसका असर मनोरंजन इंडस्ट्री पर काफी ज्यादा नजर आ रहा है। प्रतिदिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कोविड-19 का शिकार होते नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने अब खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कोरोना पाज़िटिव होने की खबर शेयर की है।

कैटरीना ने कहा है कि, ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुद तुरंत आइसोलेट कर लिया है और घर ही क्वॉरेंटाइन में रहूंगी। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं उनसे गुजारिश है कि अपना टेस्ट जरूर करवा लें। आपका प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। सुरक्षित रहिए और ध्यान रखिए।’ कोरोना की दूसरी लहर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भारी असर पड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को कैटरीना के कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल ने कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी थी और अब कैटरीना भी कोरोना पाज़िटिव पाई गई है।
