देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसको कोरोना की दूसरी लहर भी बताया जा रहा है। बढ़ते मामलों ने लोगों को एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र,पंजाब,केरल और गुजरात हैं। यहां मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। वहीं गुजरात में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए हाई कोर्ट ने वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने की बात कही है। इसको लेकर हाई कोर्ट ने कहा है कि सरकार राज्य में 3-4 दिनों का कर्फ्यू लगाए।

अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगाने के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें कि गुजरात में रोज लगभग तीन हजार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। हाई कोर्ट ने बढ़ते कोरोना केसों को लेकर चिंता भी जाहिर की और यह भी कहा कि राज्य में सरकारी, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए। दूसरी तरफ़ गुजरात आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना भी जरूरी होगा। राज्य में आ रहे मामलों को देखें तो हर एक मिनट में दो लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
