देश में कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिन पर दिन बढ़ते मामलों ने स्तिथि को गम्भीर बनाना शुरू कर दिया है। कई जगहों पर सरकार द्वारा कड़ी पाबंदी भी लगाई जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि देश में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। वहीं,एक लाख से अधिक कोरोना मरीज मिलने के एक दिन बाद आज यानी मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। देश में बीते 24 घंटे में 96,982 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 446 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,26,86,049 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए थे और इस दौरान 478 मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 446 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 155, पंजाब के 72, छत्तीसगढ़ के 44, कर्नाटक के 32, दिल्ली, गुजरात तथा मध्य प्रदेश के 15-15, उत्तर प्रदेश के 13, केरल तथा राजस्थान के 12-12, तमिलनाडु के 11 और झारखंड के 10 लोग थे।
