महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों के भीतर कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं। जिसके चलते कई दिनों से टीवी स्टार और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कोरोना संक्रमित पाया जाने लगा है। इसी विषय में अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फिल्म निर्माताओं के साथ मीटिंग की है और मीटिंग में उन्होंने कहा है कि वह लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर फिल्म इंडस्ट्री काफी चिंतित है कि कहीं फिर से मुंबई में लॉकडाउन में लगा दिया जाए।

इस बैठक के दौरान सीएम ने लॉकडाउन लगाये जाने की आशंकाओं को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की तमाम समस्याओं को गौर से सुना और फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग को लेकर सुझाव दिये और उनपर अमल करने की ताकीद दी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए भीड़ और डांस वाले सीक्वेन्स न फिल्माएं जाएं तो अच्छा है। मीटिंग में मौजूद अभिनेता मनोज जोशी ने बताया कि,’ “मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि वे भी फिर से लॉकडाउन लगाये जाने के पक्ष में नहीं हैं। मगर शूटिंग के दौरान सभी तरह के एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं शूटिंग के दौरान कोई सरकारी एजेंसी उनपर निगरानी रखें और फिल्म इंडस्ट्री को खुद ऐसी व्यवस्था करनी होगी की कोरोना से जुड़े नियमों का उल्लंघन न हो वर्ना लॉकडाउन लगाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचेगा।”
मनोज जोशी ने आगे कहा कि,”मुख्यमंत्री के इस सुझाव पर गौर करते हुए हमने 6-7 लोगों की एक समिति बनाने का फैसला किया जो इस बात पर विशेष निगरानी रखेगी कि सेट्स और लोकेशन्स पर कोरोना के तमाम नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।”
