अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अब कोरोना नेगटिव आने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक लैंबॉर्गिनी कार के पास खड़े हुए नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर की लैंबॉर्गिनी के सामने खड़े हुए पोज देते नजर आ रहे हैं लेकिन पीछे से एक आवाज आने की वजह से वह एकदम से चौक जाते हैं। इस वीडियो में कार्तिक ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही कार्तिक आर्यन ने कहा कि,’ मैं शायद महंगी चीजों के लायक नहीं हूं।’ इस वीडियो मे अभिनेता को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फिल्मी जगत से जुड़े कई बड़े-बड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और यह वीडिय सभी को काफी प्रेरित कर रहा है क्योंकि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके पास एक नॉर्मल कार थी लेकिन अब उन्होंने अपनी मेहनत से साबित कर दिखाया है कि आज उनके पास बीएमडब्ल्यू से लेकर कई महंगी कार है। उन्होंने 2019 में अपनी मां की पसंदीदा मिनी कूपर को भी खरीदा था और ऐसे में लैंबॉर्गिनी खरीदने से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
