अक्सर लोग अपने बालों की झड़ने की समस्या से काफ़ी परेशान रहते हैं। ख़ासकर की लड़कियाँ और महिलायें अपने बालों को लेकर काफ़ी सचेत रहती हैं। लेकिन लगातार झड़ते बाल टेंशन देते हैं और सुंदरता में भी कमी लाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल बनाना सिखाएँगे जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाएगा। आयुर्वेदिक तरीकों से बना ये तेल बालों के झडने की समस्या के साथ ही इन्हें काला और घना भी बनाता है। सिर में की जडों में तेल लगाना बेहद जरूरी है। शैम्पू करने से पहले हमें अपने बालों में अच्छे तेल ज़रूर लगाना चाहिए।

बता दें कि तेल की मालिश बालों को मजबूती देती है। साथ ही इससे बाल स्मूद और मुलायम भी होते हैं। ऐसे में नीम से बना ये आयुर्वेदिक तेल बालों की जड़ों में जाकर उन्हें मजबूती देने का काम करता है। इस तेल को बनाने के लिए करी पत्ता और नीम की पत्तियों को ले। नीम और करी पत्ता के साथ नारियल का तेल और कैस्टर ऑयल लें। इसके बाद करी पत्ता और नीम की पत्तियों को लेकर पीस लें। फिर इसे किसी मलमल के कपड़े से छानकर रस अलग कर लें। अब इस रस को नारियल और कैस्टर ऑयल के एक चम्मच तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं। ध्यान रखें कि तेल लगाने के बाद इसे कम से कम एक घंटा के लिए छोड़ दें। वहीं कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपको फ़र्क़ दिखने लगेगा।
