SBI ने घर खरीदारों को बड़ा झटका दिया है. SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यानी अब घर खरीदने पर अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा EMI देनी होगी. बैंक की नई ब्याज दरें 6.95 फीसदी हो गई हैं जो 31 मार्च तक 6.70 फीसदी थी.
बैंक ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.70% ब्याज पर देने की पेशकश की थी तो वहीं, 75 लाख से पांच करोड़ रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.75% थी.

SBI के बाद दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते हैं ब्याज दरें
SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दर (6.95 फीसदी) एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है. नईं दरें सीमित अवधि की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि SBI की ओर से होम लोन की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी दरों में बदलाव कर सकते हैं.
इतनी लगेगी प्रोसेसिंग फीस
होम लोन पर बैंक ने एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है. जो लोन की राशि का 0.40% और माल एवं सेवा कर (GST) के रूप में होगा. प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (GST) होगा. बता दें पिछले महीने SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी.
