मोबाइल निर्माता कम्पनियाँ आए दिन कोई न कोई स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौक़ा हो सकता है। कोरियन कंपनी सैमसंग हर महीने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। इस महीने की शुरुआत में भी कम्पनी ने ये सिलसिला जारी रखा है। कंपनी ने आज यानी सोमवार को Samsung Galaxy F12 और Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं। ये फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में भी बेचे जा रहे हैं।

Galaxy F02s स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इसे लो-बजट रेंज सैगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर जैसे फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं, अगर Galaxy F12 स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 9,999 रुपये है। ये नया फोन 48MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इस डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है।
