पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य में दो चरण की वोटिंग सम्पन्न को चुकी है। अब सभी की नज़रें तीसरे चरण पर टिकी हुई हैं। तीसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी राजनेता जनता को लुभाने का कोई मौक़ा नही छोड़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पैर में चोट होने के बावजूद राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर रोड शो और रैलियां कर रही हैं। वहीं आज यानी सोमवार को ममता बनर्जी ने हुगली में एक रैली के दौरान कहा कि वह एक पैर से बंगाल जीतेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में प्रधानमंत्री बनने का भी इरादा जाहिर किया। ममता ने अपनी रैली के दौरान कहा कि मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में भी जीत हासिल करूँगी। उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने की क्या जरूरत थी? यह भाजपा मंडल द्वारा किया गया था। वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए क्या उन्हें थोड़े समय के भीतर ही चुनाव संपन्न नहीं करना चाहिए था? बता दें कि बीते महीने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी को पैर में चोट लगी थी।
