अप्रैल 2021 से KTM और हुस्कवार्ना ने भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिल की कीमतें में बढ़ा दी हैं. यह बढ़ोत्तरी बाइक के मॉडल के हिसाब से की गई है जो 1,792 रुपये से लेकर 9,728 रुपये तक की गई है. सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 की कीमत में हुई है जिसकी कीमत 9,728 की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में (एक्सशोरूम) 1.99 लाख की हो गई है. वहीं KTM 200 ड्यूक की कीमत में सबसे कम 1,792 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बाइक की दिल्ली में इसकी कीमत (एक्सशोरूम) 1.83 लाख हो गई है. इसके अलावा KTM 125 ड्यूक की कीमत में 8,812 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

मॉडल – पुरानी कीमत – नई कीमत
KTM 125 ड्यूक – रु 1,51,507 – – रु 1,60,319
KTM 200 ड्यूक – रु 1,81,526 – रु 1,83,328
KTM 200 ड्यूक – रु 2,17,402 – रु 2,21,632
KTM 390 ड्यूक – रु 2,70,554 – रु 2,75,925
KTM आरसी 125 – रु 1,62,566 – रु 1,70,214
KTM आरसी 200 – रु 2,04,096 – रु 2,06,112
KTM आरसी 390 – रु 2,60,723 – रु 2,65,897
KTM 250 ऐडवेंचर – रु 2,51,923 – रु 2,54,483
KTM 390 ऐडवेंचर – रु 3,10,365 – रु 3,16,601
हुस्कवार्ना विटपिलेन 250 – रु 1,89,952 – रु 1,98,669
हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 – रु 1,89,568 – रु 1,99,296
KTM 125 ड्यूक की कीमतों में 8,812 रुपये और ड्यूक 390 की कीमतों में 5,371 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ड्यूक 250 की कीमतों में 4,230 रुपये का इज़ाफा हुआ है. KTM आरसी 390 की कीमत में 5,174 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं आरसी 200 की कीमत में 2,016 रुपये और आरसी 125 की कीमत में 7,648 रुपये बढ़ाई गई है. KTM 250 ऐडवेंचर की कीमत में 2,560 रुपये का इज़ाफा किया गया है, KTM 390 ऐडवेंचर की कीमत रु 6,236 बढ़ा दी गई है. तो वहीं हुस्कवार्ना विटपिलेन 250 की कीमत 8,717 रुपये बढ़ा दी गयी है.
