पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और असीम रियाज के बीच नजदीकियां बिग बॉस के सीजन 13 के दौरान बड़ी थी। उन दिनों हिमांशी किसी और के साथ पहले से रिलेशनशिप में थी लेकिन असीम के साथ बड़ी दोस्ती से सभी फैंस का ध्यान इन कपल की ओर चला गया था। हिमांशी आज असीम के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होती है। कई लोगों का कहना है कि वह असीम के साथ ही केवल मनी और फ़ेम के लिए हैं।

अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अब उन्होंने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं ट्रोल होने को कभी भी सीरियस नहीं लेती हूं। बिग बॉस के खत्म होने के बाद लोगों ने मेरी पर्सनल लाइफ पर कई तरह के कमेंट किए हैं। मेरे और असीम के बारे में कई चीजें कही गई हैं। लोगों को हमारे रिश्ते की असलियत तक नहीं पता है। उन्हें ये तक नहीं पता कि हम दोनों एक दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं। वो ये तक नहीं जानते कि मेरा ब्रेकअप होने की वजह क्या थी। खैर ब्रेकअप होने के पीछे केवल एक लड़की को ही ब्लेम किया जाता है। क्या मुझे सही चीजें चुनने का हक नहीं है? ट्रोलर सोचते हैं कि मैं असीम के साथ केवल फेम और मनी के लिए हूं। क्या असीम से मिलने से पहले मेरे पास मोनी और फेम नहीं थी?
हिमांशी ने आगे कहा कि दोनों के पास अलग-अलग काम हैं और लोगों के लिए हम दोनों के खिलाफ इस तरह की बाते बनाना कितना आसान है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब लोग आसिम और मेरे रिश्ते के बारे में कमेंट करते हैं और जजमेंट पास करते हैं, तो मैं चौंक जाती हूं। मेरा मतलब है कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? यदि मैं नेगेटिव या बुरा इंसान हूं तो आसिम मेरे साथ है क्या उसे इस बारे में पता नहीं चलेगा।’
