रोज़ाना दिल्ली मेट्रो में लाखों को लोग सफर करते हैं। कोरोना के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच ड़ीएमआरसी ने एक बड़ा फ़ैसला करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। छह डिब्बे वाली मेट्रो को अब आठ कोच वाली मेट्रो में तब्दील किया जा रहा है। ड़ीएमआरसी ने रेड, येलो और ब्लू लाइन पर चलने वाली छह कोच की मेट्रो में 120 से ज़्यादा कोचों को जोड़ने का फैसला कर लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए हैं। डीएमआरसी के इस कदम के बाद मेट्रो में छह कोच की जगह आठ कोच हो जाएँगे।

इसके चलते यात्रियों को बड़ी सुविधा दी गई है। बता दें कि सुबह और शाम भीड़ होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्री खड़े रहते हैं। आठ कोच होने पर यात्री को बैठने का मौका मिलेगा और कोरोना काल में शारीरिक दूरी का पालन भी ढंग से किया जा सकेगा। इसको लेकर डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर 6-कोच ट्रेनों के अपने शेष बेड़े को 8- कोच ट्रेनों में बदलने का काम कर रही है। इस काम को इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके बाद रेड, ब्लू और येलो लाइनों पर चलने वाली सभी ट्रेनें केवल 8-कोच की होंगी।
