कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दी में कही बाहर निकलना पड़ता है। जिसकी वजह से हम अपने स्मार्टफ़ोन को चार्ज भी नही कर पाते। इस समस्या से बचने के लिए ज़्यादातर लोग अपने साथ पॉवर बैंक ज़रूर रखते हैं। वहीं,अगर आप भी पॉवर बैंक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके कम आ सकती है। हम आज आपको 1500 रुपये से कम कीमत में 20000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले पावर बैंक के बारे में जानकारी देंगे। हम बात कर रहे हैं Mi 3i 20000 mAh पॉवर बैंक की। ये पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।इसमें ग्राहकों को टाइप-सी और माइक्रो-यूएसबी दोनों ही पोर्ट्स मिलेंगे, इस मॉडल के साथ टाइप-सी कैबल मिलती है। इस पॉवर बैंक को 31 प्रतिशत की छूट के बाद 1,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

वहीं, REDMI 20000 mAh पॉवर बैंक में ग्राहकों को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, माइक्रो और टाइप-सी कनेक्टर की सुविधा मिलेगी। इस प्रोडक्ट को 30 प्रतिशत की छूट के बाद 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Ambrane 20000 mAh पॉवर बैंक 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्टऔर माइक्रो, टाइप-सी कनेक्टर के साथ आता है। इस पावर बैंक का वजन 325 ग्राम है और 65 प्रतिशत की छूट के बाद ग्राहक इस पावर बैंक को 1299 रुपये में खरीद सकते हैं।
