नए शिक्षक कार्यक्रमों के लिए सुझाव लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) वेब पोर्टल के लिए ‘MyNEP2020′ नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके लिए शिक्षकों और अन्य पेशेवरों को नई नीतियों के लिए ड्राफ्ट बनाकर अपने इनपुट देने के लिए आमंत्रित किया है.
ये पोर्टल देश में शिक्षा नीतियों के बारे में सभी अपडेट्स जानकारी को भी होस्ट करता है. छात्र इस पोर्टल से परीक्षा, योग्यता, स्कूल से संबंधित या अन्य जानकारी से संबंधित सभी केंद्रीकृत नीतियों को जान सकते हैं.

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक एवं टिकाऊ बदलाव के लिये शिक्षक नीति का दस्तावेज तैयार करने में शिक्षाविदों, अध्यापकों एवं अन्य पक्षकारों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। बता दें, वेबसाइट mynep.in में तीन सेक्शन हैं जो इस प्रकार हैं..
1- भाग लें (Participate)
2- हमारे मिशन में शामिल हों (join our mission)
3- चर्चा करें (Discuss)
Participate टैब के तहत, छात्र सेमिनार, वेबिनार और प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और वेबसाइट पर होस्ट किए गए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
join our mission टैब के तहत, छात्रों को अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के नाम, स्थान, email id, मोबाइल नंबर, पता का उल्लेख करते हुए एक फॉर्म भरना होगा.
Discuss टैब आपको नीति पर ब्लॉग, लेख या टिप्पणियां लिखने और इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने की अनुमति देता है.
