आईपीएल का 14वां सीजन अब 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की टेंशन होने लगी है। महाराष्ट्र में अगले हर वीकेंड पर शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बसों, ट्रेनों, टैक्सियों सहित आवश्यक सेवाओं और परिवहन की अनुमति रहेगी। ऐसे में आईपीएल के दौरान मुंबई में मैच होने पर भी टीम को कोई समस्या नहीं होगी।

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले हम खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाना चाहते हैं।
राजीव के मुताबिक, बोर्ड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क में है। आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट बायो-बबल में ही होगा। सूचना के मुताबिक टीम ही नहीं, बल्कि बस और ड्राइवर समेत सभी लोग बायो-बबल में रहेंगे। ऐसे में मैच के दिन होटल से स्टेडियम तक जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और अब कर्फ्यू लगने के बाद भी होटल से स्टेडियम तक जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
