अगर आप स्मार्टफ़ोन लेने के लिए किसी सेल का इंतेज़ार कर रहे हैं,तो आपके लिए ये अच्छा मौक़ा है। जी हाँ, पेटीएम मॉल ने अपने प्लेटफॉर्म पर Grand Brand Days Sale का आयोजन किया है और यह सेल 4 अप्रैल यानी आज तक के लिए चलेगी। इस सेल में आप स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि इस सेल में यूजर्स Samsung, Realme, Redmi, Nokia जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। तो जो भी लोग स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं,उनके लिए ये एक अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है।

बता दें कि Vivo Y12s की बाज़ार में क़ीमत 13,990 रुपये है। लेकिन इस सेल में इसे 29 फीसदी के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 2.4 की क़ीमत 11,499 रुपये है और इसे 14 फीसदी के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 9,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Poco C3 की बाज़ार में क़ीमत 9,999 रुपये है और इसे 21 फीसदी के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 7,946 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.53 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है। इसके साथ ही 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
