अगर आप भी अपना पुराना स्मार्टफ़ोन चलाते चलाते बोर हो गए हैं और नया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे हैं,तो आपके लिए एक बेहद ही कम की खबर सामने आई है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ग्राहकों के लिए मोबाइल बोनांजा सेल शुरू होने वाली है। जानकारी के मुताबिक,ये सेल 7 अप्रैल से शूरू होगी और पांच दिनों तक चलने वाली सेल 11 अप्रैल तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान Realme, Apple, Motorola के अलावा Infinix और Asus ब्रांड के स्मार्टफोन्स को सेल में सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

Realme Narzo 30A स्मार्टफ़ोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, सेल के दौरान Narzo 30A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट को 500 रुपये की छूट के बाद 8,499 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं,Apple iPhone 11 स्मार्टफ़ोन की बात करें तो 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप और ए13 बायोनिक चिपसेट से लैस इस आईफोन मॉडल के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5000 रुपये की छूट के बाद 46,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और ए12 बायोनिक चिपसेट के अलावा 6.102 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले Apple iPhone XR के 64 जीबी स्टोरेज पर 2 हजार रुपये की छूट सेल के दौरान मिलेगी। डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा
