उत्तराखंड से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों और 7 जानवरों की मौत हो चुकी है। इस बीच लगभग 62 हेक्टेयर इलाके के जंगल आग में धूं धूं कर के जल रहे हैं। वहीं,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर एक इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी उत्तराखंड सरकार को पूरे सहयोग देने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि ये आग 964 जगहों पर लगी है। इसमें लगभग 7 जानवर और 4 इंसानों की मौत हुई है, और दो लोग घायल हुए हैं।

वहीं,इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में आग के बारे में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके जानकारी ली है। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार, आग को बुझाने के लिए वन विभाग के 12000 गार्ड और फायर वॉचर लगे हेा। उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2020 से जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी थीं। वन विभाग के अनुसार तब से अब तक प्रदेश में आग की लगभग 609 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
