पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियों ने इसके तैयारियाँ भी तेज कर दी हैं। राजनेता भी ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दे दिया है। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में साफ कहा है कि नंदीग्राम में बूथ नंबर 7 पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है, और यहां किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को भेजे जवाब में लिखा है कि आपकी चिट्ठी में लिखी बातें बिलकुल भी तथ्यात्मक नहीं हैं।

चुनाव आयोग ने साफ़ किया कि 1 अप्रैल को नंदीग्राम वोटिंग में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। वहीं,बीएसएफ जवानों पर लगाए आरोप सरासर गलत हैं। हिंसा और वोटर्स को डराने की बात भी बिलकुल गलत है। नंदीग्राम के 7 पोलिंग बूथ पर मतदान सही और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। बता दें कि बंगाल में मतदान के दूसरे चरण के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों के केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयोग को 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन आयोग गंभीरता से नहीं ले रहा।
