देश में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते कहीं स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया, तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाने तक की नौबत आ गयी है. इसी बीच बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली 31वीं न्यायिक सेवा सेवा मेन परीक्षा को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना के चलते 8 अप्रैल से होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आयोग की ओर से दोनों परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य के लिए लिखित परीक्षा 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक दो पालियों में होना था. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी थी, जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बता दें 31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा बीते साल 6 दिसंबर 2020 को हुई थी, परीक्षा का आयोजन बिहार के 6 जिलों में किया गया था, जिसमें करीब 15, 360 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 2,379 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
