ड्रग्स के मामले में बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान की एनसीबी कस्टडी अब 5 अप्रैल तक बढ़ गई है। उनको पकड़ने के बाद अब टीवी कलाकारों पर एनसीबी शिकंजा कसने लगी हैं। इस कड़ी कार्रवाई के दौरान रात को मुंबई लोखंडवाला के इलाके में एसीबी की टीम ने टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित के फ्लैट पर रेड की लेकिन उससे पहले ही गौरव गायब हो गए।

गौरव कई दिनों से एक विदेशी महिला को डेट कर रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों एक साथ फरार हो गए हैं। छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने ड्रग्स और लैपटॉप बरामद किए हैं। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गौरव दीक्षित की छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऐजाज को जिस सप्लायर के कहने पर पकड़ा गया है उसी ने गौरव दीक्षित का नाम लिया था। एसीबी की टीम जब रेड मारने पहुंची तब गौरव दीक्षित और उनकी गर्लफ्रेंड बिल्डिंग के नीचे थे। टीम को देखकर दोनों वहां से फरार हो गए और उनके घर से ड्रग्स बरामद हुए है।
