छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 जवानों के शहीद होने की खबर है.
बता दें कि शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में पहले 5 जवानों के शहीद होने की ही खबर आई थी. बताया गया था कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 21 लापता हैं. लेकिन आज 22 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है जवानों के लापता होने के बाद आज सुबह से ही लापता जवानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया था.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और हालातों का जाजया लिया। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र उनके शौर्य व बलिदान को कभी नहीं भूलेगा, ‘शांति व प्रगति के दुश्मनों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें 5 जवान शहीद जबकि 30 घायल हुए। करीब 250 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था । वहीं मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया गया है।
