अगर आप स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहें हैं या लेने वाले हैं,तो कुछ दिन का इंतेज़ार कर लें। क्या पता आपको और भी अछी डील मिल जाए। जी हाँ, Sony ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि वह 14 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस लॉन्च इवेंट में कंपनी Sony Xperia 1 III फ्लैगशिप स्मार्ट फोन के साथ कुछ और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, तो आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का 4K HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 10 बिट कलर डेप्थ और 1300 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करेगा। यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। अगर इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फोन में कंपनी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी ऑफर कर सकती है।
