उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। थूककर रोटी बनाने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के शामली में शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक स्थित एक होटल में थूककर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल तेज़ी से वायरल हो रहा है। विडियो के वायरल होते ही इलाक़े में हड़कंप मच गया है। इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे वक युवक तंदूरी रोटी बनाते हुए उस पर थूक लगाता है। वहीं, भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी गई है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों के लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर होटल बंद करने और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले मेरठ से भी ये मामला सामने आया था। जहां,शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति थूक लगाकर रोटी बना रहा था।
