देश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते मामलों ने स्तिथि को चिंताजनक बनाना शुरू कर दिया है। सरकारें भी लोगों से कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रही हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए हैं और 714 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गई।

वहीं,महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है। यहां,बढ़ते मामलों ने लोगों और सरकार दोनो को ही डराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 48 हजार नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं,अकेले मुंबई में ही शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार 832 केस रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को भी देश भर में कोरोना के 81 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए थे। पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में अमेरिका सबसे ऊपर है।
