वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो चुकी है. इस नए वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव हुए हैं जिसका आपके इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशिल कंडिशन दोनों पर सीधा असर पड़ेगा. इस बीच पोस्ट ऑफिस ने भी जमा और निकासी संबंधी नियमों में बदलाव किया है. पोस्ट ऑफिस के नए नियम के तहत अब निकासी और जमा करने की सीमा तय कर दी गई है जिसके बाद लिमिट से ज्यादा निकासी और जमा करने पर हर ट्रांजैक्शन का चार्ज लगेगा.
अगर आपका बेसिक सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है तो महीने में चार बार निकासी फ्री है. उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर कम से कम 25 रुपए या वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में कटेगा. हालांकि बेसिक सेविंग अकाउंट में जमा पर कोई चार्ज नहीं है. अगर आपका सेविंग्स या करंट अकाउंट है तो एक महीने में 25,000 हजार तक की निकासी फ्री है. इसके बाद के वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर चुकाना होंगा. तो वहीं करंट अकाउंट में जमा करने की भी लिमिट है. इसमें हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री में जमा किया जा सकता है. उससे ज्यादा की राशि जमा करने पर वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए ट्रांजैक्शन चार्ज चुकाना होंगा.

वहीं अगर आधार आधारित AEPS transactions की बात करें तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क पर कितने भी राशि का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है जो पूरी तरह फ्री है. वहीं नॉन IPPB नेटवर्क पर महीने में तीन ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसमें कैश जमा करना, निकासी और मिनी स्टेटमेंट निकालना शामिल है. फ्री लिमिट के बाद कैश जमा करने पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए लगेंगे.निकासी पर भी 20 रुपये ट्रांजैक्शन चार्ज है.
मिनी स्टेटमेंट निकालने का चार्ज लगेगा जिसकी राशि 5 रुपए है. फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1%, मैक्सिमम 20 रुपए मिनिमम 1 रुपए होगा. बता दें ऊपर के जितने चार्ज बताए गए हैं उसमें GST शामिल नहीं है जो अलग से लगता है.
