केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है.CBSE के नए सिलेबस के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल हटाए गए अध्यायों को बहाल कर दिया गया है, यानि अगले साल बोर्ड की परीक्षाएं पूरी पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित होंगी.. CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacशैक्षणिक.nic.in पर अगले सेशन का सिलेबस जारी कर दिया है.जिस पर विजिट कर आप चेक कर सकते हैं

बता दें 2020 में कोरोना महामारी के दौरान होने वाले शैक्षणिक नुकसान के प्रयास में, CBSE ने उच्च कक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की थी. अब 2021 की बोर्ड परीक्षा, इस कम हुए सिलेबस पर आधारित होगी.
वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने भी 2021 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस में 25% तक की कटौती की थी. शैक्षणिक सत्र के लिए CICSE का अपने अभी नए सिलेबस की घोषणा करना बाकी है.
