दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते मामलों ने सबको डराना शुरू कर दिया है। कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए दुनिया भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन लेने से 7 लोगों की मौत हो गई है । जबकि 23 लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना की ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद 30 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी । जिसके बाद इन सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान इसमें से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

वहीं,भारत में भी कोरोना के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में लगभग 90,000 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये इस साल के अब तक के सबसे सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है और शनिवार को रिपोर्ट कुल मामलों में से 81.42 प्रतिशत नए मरीज इन्हीं प्रदेशों से हैं। बता दें कि इन आठ राज्यों में, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
