कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2018 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में कुल 11,103 उम्मीदवार सफल हुए हैं जिसमें 5,703 अनारक्षित श्रेणी, 2, 867 OBC, 1,690 SC, 845 ST वर्ग से हैं. बता दें SSC CGL भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 11,271 पदों को भरने के लिए किया गया था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब SSC CGL Final Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
अब एक PDF खुलेगा, जिसमें चयनित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ रिजल्ट होगा.
जिसमें परीक्षार्थी अपने रोल नंबर से अपना फाइनल रिजल्ट चेक करें.
ये थीं महत्वपूर्ण तिथियां
SSC CGL टियर 1 परीक्षा आयोजन तिथि: 4 जून – 9 जून 2019
SSC CGL टियर-II परीक्षा तिथि: 11 सितंबर- 13 सितंबर 2019
SSC CGL टियर-III परीक्षा तिथि: 29 दिसंबर 2019
SSC CGL टियर 3 परीक्षा रिजल्ट घोषित: 30 सितंबर 2020
