महंगाई से परेशान आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जल्द राहत मिल सकती है. बीते 10 दिनों में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में तीन बार कटौती तो की है लेकिन इस कटौती से आम आदमी को कुछ खास राहत नहीं मिली है. इसी बीच अब तेल के दाम कम होने के आसार नजर आ रहे हैं. क्योंकि तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और सहयोगी देश धीरे-धीरे तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं. तेल उत्पादक देशों का कहना है कि मई से जुलाई के दौरान 20 लाख बैरल का उत्पादन प्रतिदिन बढ़या जाएगा.
OPEC ने क्या कहा?
OPEC ने कहा है कि मई में 3.5 लाख बैरल प्रतिदिन, जून में 3.5 लाख बैरल प्रतिदिन और 4 लाख बैरल जुलाई में तेल का उत्पादन बढ़ाएंगे. इस बीच, सऊदी अरब ने कहा कि वह खुद से 10 लाख बैरल प्रतिदिन अतिरिक्त उत्पादन की बहाली करेगा.

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पड़ेगा असर
बता दें कि कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने से कीमतों में नरमी आएगी जिसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ेगा. बता दें भारत कच्चे तेल के मामले में काफी हद तक दूसरे देशों से इंपोर्ट पर निर्भर है और अपनी जरूरत का 80 % से ज्यादा तेल इंपोर्ट करता है. वहीं इस फैसले पर OPEC का कहना है कि कोरोना महामारी से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए हमने ये फैसला लिया है.
