फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में एंट्री के लिए तैयार है. Citroen 7 अप्रैल को अपनी पहली कार C5 Aircross को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी. भारत में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए Citroen C5 Aircross को लॉन्च कर रही है. वहीं इस कार का प्रोडक्शन भी कंपनी भारत में ही कर रही है.
C5 Aircross को 50,000 रुपये में करें बुक
अगर आप भी इस शानदार SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. एक्सपर्टस के मुताबिक इसे 24 लाख से 26 लाख की रेंज में उतारा जा सकता है. हालांकि कीमतों का ऐलान लॉन्चिंग के समय पर ही किया जाएगा.
फीचर्स
वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा सनरूफ लवर्स को देखते हुए इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है, साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स इसमें हो सकते हैं.

इंजन
कंपनी Citroen C5 Aircross में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दे सकती है, जो 177 BHP की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक 1 लीटर ईंधन में ये SUV 18.6 किमी तक की रेंज देगी वहीं कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
तमिलनाडु में होगा उत्पादन
भारत में Citroen अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है. वहीं कंपनी की इस पहली SUV का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर प्लांट में शुरू किया गया है.
