शुक्रवार शाम को राजस्थान के अलवर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले की सूचना मिलने के बाद पर यूपी गेट पर किसानों ने नोएडा-चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। जिस वजह से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए डीएनडी टोल बॉर्डर, कालिंदी कुंज की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। इसके अलावा किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को करीब पौने दो घंटे बंद रखा।

हालांकि आपको बता दे अब नोएडा- चिल्ला बॉर्डर को खोल दिया गया है। इसकी जानकारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके दी है। ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, ‘समय 21:19 पर नोएडा- चिल्ला बॉर्डर को जनसामान्य के प्रयोग हेतु खोल दिया गया है। यातायात सामान्य गति से चल रहा है। पुलिस ने यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 जारी किया है।
आपको बता दें कि राकेश टिकैत शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके। जिस समय उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए उस समय टिकैत अपनी कार में नहीं थे। अब इस मामले में पुलिस ने एक छात्र सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
