अक्सर लोग बालों के झड़ने से काफ़ी परेशान रहते हैं। बढ़ता स्ट्रेस और बदलते खान-पान के कारण ये समस्या ज़्यादा उत्पन्न होती है। लोग अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए नए नए शैम्पू और तेल का भी इस्तेमाल करते हैं,पर कुछ ख़ास असर नही नज़र आता। बालों का गिरना,बाल सफेद होना, डैण्ड्रफ, बालों का पतला होना, दो मुंहे बाल, गंजापन, सिर की त्वचा के रोग जैसी समस्याओं से अगर आप परेशान हैं,तक आज हम आपको कुछ आसान आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताएँगे। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। टी ट्री ऑयल एक नेचुरल एंटी-डैंड्रफ एजेंट है।

वहीं, शहद को अपने औषधीय गुणों के कारण शरीर के लिए अमृत माना जाता है। यह कई गंभीर रोगों के इलाज के साथ बालों से जुड़ी समस्याओं से भी निजात दिलाता है। शहद के साथ अंडा मिलाकर लगाना भी बालों की सेहत के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही जैतून का तेल बालों को चमकदार और हेल्दी बनाने का काम करता है। इसके लिए आपको जैतून के तेल को गर्म करके उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाना है और नहाने से पहले बालों पर लगाना है। इसके अलावा सरसो के तेल में मेहंदी की पत्ती गर्म करें। फिर इसको ठंडा कर के बालों में लगाने से बालों के टूटने की समस्या से निजात मिलती है।
