बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हाल ही मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उनकी फैमिली ने बप्पी लहरी के टच में आए सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह भी किया है। वहीं अब बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।

बप्पी लहरी के संक्रमित आने के बाद अब उनके बेटे बप्पा लॉस एंजिल्स से मुंबई लौट आए हैं। हालांकि, वे अपने पिता से मिल नहीं सकते लेकिन एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बप्पा ने कहा, “मेरे पापा अब ठीक हैं। लेकिन, वे ICU में भर्ती हैं। बुधवार को उन्हे कोरोना संक्रमण हुआ था। लेकिन चिंता का कारण यह है कि उन्हें पहले से फेफड़ों की परेशानी है। वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। बप्पा ने आगे कहा, “वे डॉ. उद्वाडिया की देखरेख में हैं। राहत की बात यह है कि उनकी सबसे अच्छी देखभाल हो रही है। ज्यादा चिंता की बात नहीं है। हालांकि, पापा को अकेले रहना थोड़ा कठिन होगा। हमें उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। वे कभी भी अकेले नहीं रहे हैं। या तो मैं, मेरी बहन रीमा या मां हम में से कोई न कोई हमेशा उनके साथ होता ही है।”
