पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पश्चिम में बंगाल में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनावों को लेकर सभी पार्टियाँ जनता को लुभाने के हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। इस बीच आज यानी एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जयनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी का फूल पश्चिम बंगाल के लिए एक शूल की तरह है, जो असहनीय पीड़ा दे रहा है।

वहीं, पीएम मोदी ने बांग्ला भाषा में बोलते हुए कहा कि रक्त का खेल नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। यही नहीं उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से भी यह नारा लगवाया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के एक्शन से ही ओपिनियन और एग्जिट पोल सामने आ रहा है। बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी की बौखलाहट और बढ़ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कहा कि उन्होंने पहले चरण की वोटिंग के बाद देश के अन्य नेताओं को चिट्ठी लिखकर मदद भी मांगी है। अगर उन्होंने 5 साल तक बंगाल के लोगों की सेवा की होती तो यह करना पड़ता क्या।
