गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है ये दिन इनकी पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी संकटों को हर लेते हैं.
मान्यता है कि अगर नौकरी या काम से संबंधी कोई परेशानी हो तो गुरु ग्रह ही उसे दूर करता है. इसके साथ ही अगर भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिल जाए तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. और ऐसा माना जाता है कि विष्णु जी की पूजा से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं जिससे धन संबंधी परेशानियां नहीं आतीं. तो जानिए कैसे गुरुवार के दिन इन जरूरी बातों का ध्यान रखने से ही भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है..
भूलकर भी न करें ये काम
केले का ना करें सेवन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केले के पेड़ में भगवान विष्णु निवास का वास होता है इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ को पूजा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाया जाता है इसलिए गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए है. भोग लगा हुआ केला दान कर देना चाहिए.

खिचड़ी ना बनाएं ना खाएं
गुरुवार को पीला रंग शुभ माना जाता है और दाल-चावल को मिलाकर बनाई जाने वाली खिचड़ी भी पीले रंग की ही होती है लेकिन गुरुवार के दिन भूल से भी खिचड़ी नहीं खानी चाहिए. मान्यता है कि गुरुवार को खिचड़ी खाने से धन हानि होती है और परिवार में दरिद्रता आती है. इसलिए गुरुवार को ना ही खिचड़ी बनाएं और ना ही खाएं.

बाल, दाढ़ी, नाखून न काटें
गुरुवार को नाखून काटना, बाल कटवाना, दाढ़ी नहीं बनाना चाहिए. मान्यता है कि गुरुवार के दिन ये काम करने से गुरु ग्रह कमजोर होता हैं और इसके कमजोर होने से धन की वृद्धि रुक जाती है और काम में रुकावटें आने लगती हैं. गुरुवार के दिन महिलाओं को भी बाल और कपड़े धोने से मना किया जाता है.
