आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। आईपीएल 2021 शुरू हुआ भी नहीं है कि उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नीतीश राणा के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज गोवा में छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे और दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फिलहाल नीतीश राणा मुंबई के टीम होटल में क्वारंटीन हैं और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। आईपीएल का पिछला सीजन नीतीश राणा के लिए अच्छा नहीं बीता था। लेकिन अब नीतीश राणा का मौजूदा फॉर्म लाजवाब है। वो विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप 5 रनवीरों में से एक थे। दिल्ली के लिए खेलते हुए नीतीश राणा ने 7 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी।
